hajipur news. नियोजनालय परिसर में कल लगेगा जॉब सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कैंप

हेल्पर के 50 पदों के लिए किया जायेगा चयन, कम से कम आठवीं पास साक्षात्कार में हो सकते हैं शामिल

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 16, 2025 6:06 PM

हाजीपुर. श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय परिसर में 18 जून यानी कल जॉब सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें निजी क्षेत्र की कंपनी हेल्पर का चयन करेगी. 18 से 35 वर्ष के आठवीं और दसवीं पास बेरोजगारों को हेल्पर के पद पर चयनित किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि 50 हेल्पर के चयन के लिए कैंप में निजी क्षेत्र की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी भाग ले रही है. कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर चयनित करेंगे. चयनित बेरोजगारों को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ही जॉब दिया जायेगा. कैंप में 18 से 35 वर्ष के आठवीं और मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर साक्षात्कार दे सकते है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय 18 जून को सुबह 11 बजे से आयोजन स्थल पहुंचकर अपनी योग्यता के अनुसार बायोडेटा जमा करेंगे. कंपनी के प्रतिनिधि अभ्यर्थी का साक्षात्कार करने के बाद चयन करेगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जिला निबंधन कार्यालय से प्राप्त निबंधन प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होना होगा. बताया गया कि वैसे अभ्यर्थी जिनका नियोजनालय में निबंधन नही है, वे नियोजनालय में आकर अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपना निबंधन करा सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है