hajipur news. जदयू कार्यकर्ताओं ने दी योजनाओं की जानकारी

जाफरपट्टी, बाकरपुर, बरियारपुर आदि पंचायतों का दौरा कर विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी

By Shashi Kant Kumar | August 23, 2025 11:10 PM

राजापाकर. प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क कर सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जाफरपट्टी, बाकरपुर ,बरियारपुर, भलुई, राजापाकर उतरी एवं दक्षिणी, नारायणपुर आदि पंचायतों का सघन दौरा कर विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं पार्टी द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली दिये जाने के संबंध में बताया गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आशा, रसोईया सहित विभिन्न कर्मियों की मानदेय दुगनी किए जाने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में राजापाकर प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, प्रदेश सचिव भीम कुमार, अरुण पटेल, बजरंग सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है