hajipur news. सुशासन का सार आपके द्वार के तहत लोगों को किया जागरूक

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा संचालित पार्टी का कार्यक्रम सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने घर-घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यों से अवगत कराया

By Shashi Kant Kumar | August 21, 2025 10:30 PM

राजापाकर. जनता दल यूनाइटेड के द्वारा संचालित पार्टी का कार्यक्रम सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने घर-घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यों से अवगत कराया. यह कार्यक्रम जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार दास के नेतृत्व में किया गया.जिसमे प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में घर-घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तक एवं घर के दरवाजे पर स्टिकर लगाकर लोगों को जागृत किया गया. आम लोगों ने जनसंपर्क के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा किया . जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बताया कि बढ़ते बिहार के विकास को जारी रखने के लिए पुनः एक बार मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार को बैठना जरूरी है.कार्यक्रम में शामिल जदयु कार्यकर्ताओं में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रखंड प्रवक्ता राम अवतार शाह, शिवनाथ सिंह, ब्रह्मानंद पाटिल, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, टुनटुन राम, सुखाई दास, रामचंद्र राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है