hajipur news. रामाशीष चौक से गांधी चौक तक डेढ़ किमी की दूरी तय करने में लग रहा 40 मिनट का समय

ठेला और खोमचा के सड़क किनारे लगने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते वाहन

By Shashi Kant Kumar | December 11, 2025 10:33 PM

हाजीपुर. शहर में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. रामाशीष चौक से हाजीपुर स्टेशन, अनवरपुर चौक, गांधी चौक और त्रिमूर्ति चौक तक प्रतिदिन जाम लग रहा है. डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को 35 से 40 मिनट तक का समय लग जा रहा है, जिससे आमजन बेहद परेशान हैं.

जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का मनमाने तरीके से सड़क पर कहीं भी रुककर यात्रियों को उतारना-बैठाना है. सबसे अधिक समस्या रमाशीष चौक से त्रिमूर्ति चौक के बीच, विशेषकर गांधी चौक के आसपास देखने को मिलती है, जहां ई-रिक्शा और ऑटो चालक सड़क के बीच में ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं.हालांकि शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी चल रही है. कई क्षेत्रों में सड़क किनारे लगाये गए ठेला-खोंमचा को हटाया गया है और इस मार्ग पर से भी अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया गया है, मगर इसके बावजूद जाम की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है. लोगों का कहना है कि जब तक ई-रिक्शा और ऑटो के रुकने के लिये जगह निर्धारित नहीं की जायेगी और उसे सख्ती से लागू नहीं किया जायेगा, तब तक समस्या जस की तस बनी रहेगी.मालूम हो कि समाहरणालय गेट के पास भी रोजाना बीच सड़क पर यात्रियों को उतारने-चढ़ाने की वजह से ट्रैफिक ठप हो जाता है. हाजीपुर स्टेशन के मुख्य द्वार पर तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है, जहां बेतरतीब ढंग से खड़े ई-रिक्शा और ऑटो लंबा जाम लगा देते हैं. रामाशीष चौक से त्रिमूर्ति चौक आने वाली सड़कस्टेशन और गांधी चौक के निकट पूरी तरह जाम हो जाता है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है.इस जाम से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, निजी और सरकारी कार्यालयों के कर्मी एवं पदाधिकारियों के साथ जरूरी कार्यों से निकलने वाले आम लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है.

क्या कहते है पदाधिकारी

रामाशीष चौक से त्रिमूर्ति चौक पर हर प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और फाइन काटा जाता है. वाहन के दबाव के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. जिसे समय रहते खत्म करा लिया जाता है.- पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थानाध्यक्ष, यातायात थाना, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है