hajipur news. शिक्षकों का छात्र-छात्राओं के साथ जुड़ाव जरूरी : एचएम

उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

By GOPAL KUMAR ROY | August 30, 2025 5:50 PM

प्रेमराज. स्कूलों में शिक्षकों का बच्चों के साथ जुड़ाव जरूरी है. शिक्षक कक्षा में जाएं, तो पहले बच्चों से जुड़ें, तब उन्हें पढ़ाना शुरू करें. ऐसा करने से बच्चे सहज महसूस करेंगे और पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि बढ़ेगी. उक्त बातें शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सुधांशु ने सुरक्षित शनिवार के दौरान शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में कही. इन्होंने यह भी कहा कि अभिवावक भी विद्यालय से जुड़े, विद्यालय प्रशासन के साथ बैठक करते रहे. शिक्षा से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा शिक्षा के महत्व से उन्हें अवगत कराते रहे. इससे अभिवावक जागरूक होंगे तथा स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बढ़ेगी. वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर गौस के प्रधान शिक्षक रंजीत कुमार के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व छात्र छात्राओं की उपस्थिति और बढ़ाने को लेकर अभिवावकों से अपील की गई. मौके पर नव पदस्थापित प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, नीतू कुमारी, विभा कुमारी, कुमारी ममता रानी, मनोज कुमार, कामिनी कुमारी, मधु कुमारी, कुमार गौरव, मो फजले इमाम सहित अन्य शामिल थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है