hajipur news. होली की उमंग में हर ओर बरसे रंग, उड़े अबीर-गुलाल

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली, लोगों ने खूब की मस्ती, एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर आपसी प्रेम, भाईचारा और खुशी का इजहार किया

By Shashi Kant Kumar | March 16, 2025 8:58 PM

हाजीपुर. शहर समेत पूरे जिले में दो दिनों तक लोग होली की मस्ती और आनंद में डूबे रहे. जिले में उल्लास और उमंग के साथ शनिवार को होली का त्योहार मनाया गया. लोगों ने खूब मस्ती की और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इससे पहले गुरुवार की देर रात होलिका दहन किया गया. इसके बाद अनेक जगहों पर शुक्रवार को भी होली मनायी गयी. ज्यादातर लोगों ने इसी दिन होली मनायी. रंगों के इस त्योहार के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक, लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया. खासकर बच्चे और युवा ज्यादा उत्साहित नजर आये.

हर जगह छोटे से बड़े तक, सभी लोग होली की मस्ती में डूबे नजर आये. बच्चों ने रंगों से खेलते हुए धमाल मचाया, तो युवाओं ने नाच-गाकर और कुर्ता फाड़ होली खेलकर आनंद लिया. प्रेम, सद्भाव और खुशियों के इस त्योहार में सारे भेद मिट गये. सभी वर्गों के लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर आपसी प्रेम, भाईचारा और खुशी का इजहार किया. हालांकि, जिले में कहीं-कहीं घटना-दुर्घटना के कारण होली का रंग बदरंग भी हुआ, जहां खुशी की जगह मातम का माहौल बन गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार संपन्न हो गया. होली के अवसर पर जगह-जगह होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किये गये. कहीं-कहीं डीजे भी बजाये गये. जबकि इस पर सख्त पाबंदी लगायी गयी थी.

अलर्ट रहा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग

होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा. विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गयी थी. होली की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च में बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी समेत महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. मार्च शहर के राजेंद्र चौक, अनवरपुर चौक, कौनहारा घाट, एम चौक, त्रिमूर्ति चौक समेत अन्य मार्गों से होकर गुजरा. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सौहार्द बिगाड़ने वाले व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

उधर, त्योहार को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी चाक-चौबंद रहा. होली के दौरान किसी भी आपात स्थिति में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों में मेडिकल टीम, एम्बुलेंस समेत अन्य आवश्यक इंतजाम किये गये थे. सदर अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार, दोनों दिन चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष रूप से तैनाती की गयी. अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और कर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ रतन प्रकाश, सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क सत्येंद्र कुमार, राजेश रंजन, संजीव कुमार, मो फैजुद्दीन, मनीष कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है