बिजली की सप्लाई में आया सुधार, पर दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के होता रहता है पावर कट

उमस वाली भीषण गर्मी में जहां लोगों को न बाहर राहत मिल रही है, न घर के अंदर. घर के बाहर निकलते ही तीखी धूप तन-मन को झुलसाने लग रही है. ऐसी स्थिति निर्बाध बिजली आपूर्ति करना बिजली विभाग के लिए चुनाैती बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 11:06 PM

हाजीपुर. उमस वाली भीषण गर्मी में जहां लोगों को न बाहर राहत मिल रही है, न घर के अंदर. घर के बाहर निकलते ही तीखी धूप तन-मन को झुलसाने लग रही है. ऐसी स्थिति निर्बाध बिजली आपूर्ति करना बिजली विभाग के लिए चुनाैती बना हुआ है. थोड़ी देर के लिए बिजली बंद होने पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इन सबके बावजूद हाल कि दिनों में शहर से लेकर गांव तक बिजली की सप्लाई व्यवस्था में काफी सुधार आया है. कई बार अत्यधिक लोड व गर्मी की वजह से फ्यूज गलने, शॉर्ट सर्किट आदि की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है, लेकिन उसे भी बिजली विभाग अलर्ट मोड में ठीक करा देती है. हालांकि कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. हाजीपुर शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता लल्लू प्रसाद ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. किसी क्षेत्र में फॉल्ट आने या शॉर्ट सर्किट हाेने पर ही बिजली आपूर्ति बाधित होती है. शहरी क्षेत्र में कहीं भी लोड शेडिंग जैसी कोई समस्या नहीं है. पिक आवर में शहरी क्षेत्र के लिए 22 से 25 मेगावाट बिजली की खपत होती है. ऐसे सामान्य समय में 17 से 18 मेगावाट बिजली की खपत होती है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली की निरंतर सप्लाई की जा रही है.

शहरी क्षेत्र में लगाये गये हैं नौ बड़े ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हाजीपुर शहरी क्षेत्र में जरूरत के अनुसार सौ केवी के कुल नौ बड़े ट्रांसफार्मर लगाये गये है. जरूरत के अनुसार कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर लगाये भी जा रहें है. पावर हाउस में प्रत्येक सप्ताह मेंटेनेंस कराया जाता है. गर्मी के कारण जंपर व फ्यूज उड़ने की काफी शिकायतें मिलती है. जिसे जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए विभाग के कर्मी लगातार काम कर रहे है.

विभाग के दावे के अनुसार नहीं हो रही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति

एक तरफ बिजली विभाग के अधिकारी क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे है. वहीं क्षेत्र के लोगों को बिजली की कटौती रूला रही है. क्षेत्र में लो वोल्टेज के कारण जहां लोगों के पंखे, कूलर एवं एसी हांफने लगते है. वहीं कई बार लोगों के बैट्री इंवर्टर भी जवाब दे जाते है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दिन में बिजली का लोड बढ़ने के कारण वोल्टेज काफी लो रहता है. शाम में बिजली कटने से बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी परेशानी हाेती है. गांव में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर हाेने के कारण बार बार शॉर्ट सर्किट से फ्यूज गल जाता है. इससे घंटो बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. वहीं स्थानीय मिस्त्री को फोन करने पर जल्दी नहीं आते है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते है लोग

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी होती है. भीषण गर्मी में बिजली की खपत अधिक हाेने से बिजली विभाग दिन में दर्जनों बार बिजली की कटौती करती है. शहरी क्षेत्र में पोल पर लगे जर्जर तार को भी बदलने की आवश्यकता है.

– मो जावेद, व्यवसायी, गुदरी रोड

शहर में दिन में बार बार लाइन काट दिया जाता है. जिससे ग्राहकों के साथ लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुकान में स्मार्ट मीटर लगाया गया है. रिचार्ज रहने के बाद भी बिजली नहीं रहती है. शहरी क्षेत्र में मात्र 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है.

– अनिल कुमार, मिठाई दुकानदार, हाजीपुर

पहले की अपेक्षा बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है. दिन में कभी कभी लाइन कटती है लेकिन थोड़ी देर में ही आ जाती है. लगभग 18 घंटे बिजली मिल जाती है. शाम में बिजली कटने से लोगों को परेशानी होती है.

कुंदन कुमार चौधरी, शिक्षक, पासवान चौक

गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली सप्लाई करने का दावा तो विद्युत विभाग करता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. इस गर्मी में भी पावर कट की समस्या बनी हुई है. हालांकि शहर में बिजली की ज्यादा बुरी स्थिति नहीं है.

– जयप्रकाश तिवारी, जौहरी बाजार

बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण लोगों को कभी दिन में तो कभी रात में गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. शहर में तो कम, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की ज्यादा किल्लत है. घंटों तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो रहे हैं.

– शाबान अंसारी, मुफ्ती मोहल्ला

इस भीषण गर्मी में बिजली गुल होते ही लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है. पहले की तुलना में बिजली की स्थिति सुधरी है, लेकिन अब भी शहर को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही. रोजाना दो-तीन घंटे बिजली गायब हो रही है.

– सरिता कुमारी, नगर पार्षद, वार्ड नंबर 20

कभी फॉल्ट मरम्मत तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज बिजली सप्लाई घंटों बाधित हो रही है. गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाने के कारण कटौती भी हो रही है. शाम के बाद बिजली गुल होने पर बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है.

– अवधेश पटेल, चौधरी बाजार, मीनापुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version