hajipur news. मांगें पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सामूहिक इस्तीफा देंगे सरपंच

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को पत्र लिखकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है

By Shashi Kant Kumar | April 15, 2025 10:51 PM

राजापाकर. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को पत्र लिखकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस से पहले उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश के सभी पंच और सरपंच सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. पत्र में कहा गया है कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित पंच, सरपंच और कर्मचारी वर्ष 2006 से ही उपेक्षित हैं. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ पिछले 18 वर्षों से अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. पंच सरपंच संघ की प्रमुख 11 सूत्री मांगों में पंच और सरपंच के सभी लंबित भुगतानों को तुरंत जारी करना, सरपंच को मजिस्ट्रेट का दर्जा प्रदान करना और आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्राम कचहरियों का निर्माण करवाना शामिल है. प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस से पहले उनकी 11 सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श कर ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन बिहार प्रदेश के सभी पंच और सरपंच एकजुट होकर अपना त्यागपत्र सौंप देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है