hajipur news. मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
समान काम का समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर होम गार्ड जवानों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष सोनेलाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2016 में होमगार्डों के पक्ष में फैसला दिया, जिसमें समान काम का समान वेतन देना है. लेकिन, राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने के लिए तथा गृहरक्षकों की अन्य मांगों को लेकर संघ की ओर से राज्य के हर जिले में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया है. यदि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तो 31 अगस्त को संघ की केंद्रीय कमेटी द्वारा सभी होमगार्डों की राइफल-गोली कोत में जमा कराने का निर्णय लिया जायेगा. उसके बाद पूरे बिहार के गृहरक्षक अनिश्चित काल के लिए अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे और पटना पहुंच कर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
