hajipur news. हाजीपुर शहर में लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे लोग
हाजीपुर शहर में आये दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है
हाजीपुर. हाजीपुर शहर में आये दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है. गुरुवार को राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, बुद्ध मूर्ति चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था. रुक-रुक कर शहर की सड़कों पर लगे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजेंद्र चौक से गांधी चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. वहीं अस्पताल रोड से एसडीओ रोड जाने वाली सड़कों पर जाम इस कदर लगा कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल था. अस्पताल रोड से एसडीओ रोड की पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को काफी समय लग गया. राजेद्र चौक से गांधी चौक के बीच में ऐसा जाम लगा था कि रोड पर दो चक्के और चार चक्के वाहनों की लंबी कतार ही नजर आ रही थी. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक के बीच लगी जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर हाथ-पांव मारते नजर आ रहे थे. इस दौरान कही भी ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाते नहीं दिखी.
अतिक्रमण जाम का सबसे बड़ा कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम का प्रमुख कारण सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना है. वहीं, दूसरी ओर सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. बाजार में खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे खड़ी कर खरीददारी करने में जुट जाते हैं. वहीं यदि चार पहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक पर में प्रवेश कर जाय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. वहीं शहर की सड़कों पर जाम लगने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहते है.पार्किंग नहीं होने से लगता है जाम
शहर में पिछले कुछ सालों में वाहनों कि संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था पर काफी असर पर रहा है. वहीं, दूसरी ओर शहर में वाहनों के पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालक चौक-चौराहों पर जिस प्रकार से वाहन खड़े किये जाते हैं, उससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. खासकर त्योहारों के दिन में शहर की स्थिति और भी खराब हो जाती है. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी ओर ठेले-खोमचे वालों का सड़क पर कब्जा रहता है, जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने से शहर में अक्सर जाम की समस्या बन जाती है. वही शहर में वाहन पार्किंग स्थल नहीं होने से शहर में जाम लगती है. हालांकि जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के सभी चौक पर पुलिस जवान की तैनात की गयी है. वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग की समझ नहीं होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.अजय मिश्रा,
यातायात प्रभारी, हाजीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
