बिहार के वैशाली में कार के अंदर दोस्त की गोली मारकर हत्या, गाड़ी से बाहर फेंककर भागा हत्यारा
बिहार के वैशाली जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. कार के अंदर उसे गोली मार दी और बाहर फेंककर भाग गया. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैफ अहमद, हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में आरएन कॉलेज के पास की है. जहां एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक छोटी यूसुफपुर निवासी 18 वर्षीय आदित्य कुमार है. गोली मारने के बाद उसे हत्यारे ने कार से बाहर फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार का पीछा किया. कार जब्त कर लिया गया जबकि हत्यारा फरार हो गया.
दोस्त की हत्या, फरार हुआ हत्यारा
छोटी यूसुफपुर निवासी 18 वर्षीय आदित्य कुमार को उसके दोस्त आदित्य कुमार ने गोली मारी है. गोली मारने के बाद आदित्य को उसके हत्यारे दोस्त ने कार से बाहर फेंक दिया. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इधर पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही डायल 112 और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
ALSO READ: ‘चुन-चुनकर मारा’ ऑपरेशन सिंदूर पर नीतीश-लालू-सम्राट समेत बिहार के नेताओं ने क्या लिखा? पढ़िए
बस में टक्कर मारा, कार छोड़कर भागा हत्यारा
आनन-फानन में भागते समय अपराधियों की कार ने एक स्कूल बस में टक्कर मार दी. वहीं घबराकर अपराधी कार छोड़कर ही फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरएन कॉलेज के पास खड़ी उस कार को जब्त कर लिया. गोली मारने वाले हत्यारे की तलाश में पुलिस जुटी है.
हत्या की वजह क्या हो सकती है?
जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि सुबह दोस्त ने आदित्य को फोन करके बुलाया था. इसके एक घंटे बाद ही पुलिस ने आदित्य कुमार की मौत की सूचना दी. आठ दिन पहले मृतक का अपराधियों से झगड़ा हुआ था. पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश में हत्या की गई. मौके पर एसडीपीओ नगर थानाध्यक्ष पहुंचकर जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर सैम्पल जुटा रही है.
