वैशाली.
शिवनगर माधोपुर में रविवार को साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश पर्व पूरे श्रद्धा व उत्साह के बीच मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा परिसर भक्ति, कीर्तन और सेवा भाव से सराबोर रहा. सिख समुदाय एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अतिथियों ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन, उनके त्याग, बलिदान और धर्म की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी का जीवन साहस, सेवा और समानता का मार्ग दिखाता है. प्रकाश पर्व के मौके पर प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जयपाल सिंह ने मधुर शबद-कीर्तन एवं गुरबाणी कथा के माध्यम से संगत को निहाल किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान पूरे क्षेत्र में “वाहे गुरु” के जयकारों से आध्यात्मिक वातावरण बना रहा. दीवान में दोपहर से शाम तक शबद-कीर्तन, कथा और व्याख्यान का सिलसिला चलता रहा.देर शाम तक चलता रहा लंगर
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद देर शाम तक लंगर चलता रहा. लंगर में जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी श्रद्धालुओं ने एक पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. लंगर सेवा में सिख समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जो सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बना. प्रकाश पर्व के अवसर पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना साहिब सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु शिवनगर गुरुद्वारा पहुंचे. कार्यक्रम में सिख समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. इस मौके पर वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुखिया राज किशोर सिंह, त्रिलोचन सिंह, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
