Hajipur News : बिना टैक्स ले जाया जा रहा 20 लाख रुपये का सामान जब्त

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कस्टम टीम ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से बिना टैक्स के कुल 12 बंडल कपड़ा और आठ पैकेट चाइनीज मोबाइल एसेसरीज बरामद किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 16, 2025 10:43 PM

हाजीपुर. ऑपरेशन सतर्क के तहत हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कस्टम टीम ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से बिना टैक्स के कुल 12 बंडल कपड़ा और आठ पैकेट चाइनीज मोबाइल एसेसरीज बरामद किया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राकेश कुमार, एसआई पवन कुमार और आरपीएफ जवानों ने कस्टम पटना टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच की. आनंद विहार से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए बुक किये गये पार्सल यान की जांच में यह खेप बरामद हुई, जो बिना टैक्स के ले जायी जा रही थी. बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. जब्त किये गये सामान को थाना ले जाकर कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पटना भेज दिया. यह कार्रवाई रेल यात्रियों की सुरक्षा और अवैध व्यापार रोकने के लिए की गई है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से किए जा रहे हैं ताकि अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है