hajipur news. बालिकाओं ने दिया बेटी पढ़ाओ-देश बचाओ का संदेश
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को मध्य विद्यालय, महनार में चेतना सत्र के उपरांत बालिका रैली एवं स्लोगन मार्च का आयोजन किया गया
महनार.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को मध्य विद्यालय, महनार में चेतना सत्र के उपरांत बालिका रैली एवं स्लोगन मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. उनके निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ‘बेटी पढ़ाओ, देश बचाओ’ जैसे नारों के साथ विद्यालय परिसर से रैली निकाली. बीइओ ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से ही समाज और देश मजबूत बन सकता है. प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी है कि वे अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाएं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने छात्राओं को महिलाओं की प्रेरक कहानियां सुनायीं. इन्होंने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और समाज को नई दिशा दे रही हैं. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षक कुंदन कुमार ने विद्यार्थियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने, अफवाहों से बचने तथा सतर्क रहने की सलाह दी. प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को मतदान के दिन मतदान करने के लिए जागरूक करें.इस अवसर पर शिक्षक राजेश, कुंदन, रामचंद्र दास, अंजुम परवीन, दीपमाला, अन्नू प्रिया, अन्नू रुचि, अंशु प्रिया, सीमा, पुष्पांजलि सहित शिक्षा सेवक आरती कुमारी, ललन राउत तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
