hajipur news. मुहर्रम को लेकर चार घंटे बाधित रहेगी बिजली

जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 5, 2025 5:24 PM

पटेढी बेलसर. प्रखंड में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को चार घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. विद्युत कनीय अभियंता आदर्श ने बताया कि बेलसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ अखाड़ों ने ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है. ये सभी ताजिया गांवों में भ्रमण कर पहलाम करेंगे. जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है. रविवार को शाम चार बजे से आठ बजे तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी. इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे जल भंडारण समेत अन्य आवश्यक कार्यों को समय रहते निपटा लें. जिससे उन्हें असुविधा न हो. प्रशासन और विद्युत विभाग दोनों मिलकर पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने की दिशा में कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है