hajipur news. राहगीरों से लूट की साजिश रचते कार सवार चार बदमाश गिरफ्तार

बलिगांव थाना की पुलिस ने कावा डीह गांव स्थित कब्रिस्तान के पास से दबोचा, उनके पास से कट्टा, चार जिंदा कारतूस व एक कार जब्त की गयी

By Shashi Kant Kumar | March 24, 2025 11:11 PM

हाजीपुर. बलिगांव थाना की पुलिस ने प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्र के कावा डीह कब्रिस्तान के पास से किसी अपराध की साजिश करते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं एक कार जब्त किया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जटी है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने सोमवार की शाम मीडिया को दी. बताया गया कि रविवार की शाम बलिगांव थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कावा डीह गांव स्थित कब्रिस्तान के पास कार सवार कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से चार बदमाशों को पकड़ लिया गया. वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हथियार के संबंध में नहीं दिया जवाब

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सभी बदमाश राहगीरों से लूटपाट करने के लिए जुटे थे. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर बदमाशों ने कोई ठोस जबाव नहीं दिया तथा कोई कागजात भी नहीं दिखाया. पुलिस गिरफ्तार बदमाशाें का पूर्व के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

प्रशांत कुमार, पिता-दिनेश प्रसाद सिंह, ग्राम-मुरादपुर बंगरा, थाना-बंगरा, जिला समस्तीपुरशिवम कुमार, पिता-स्व अशोक शर्मा, ग्राम-मुरादपुर बंगरा, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

अनिकेत कुमार, पिता-स्व विजय सिंह, ग्राम-बासो कुबौली, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुरअनिल कुमार, पिता-संजय साह, ग्राम-बासो कुबौली, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है