hajipur news. अलविदा जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़, अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर

मुस्लिम भाइयों ने देश में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे व सौहार्द के लिए दुआ मांगी, अलविदा जुमे पर नमाजियों को भीड़ काफी बढ़ गयी, इसलिए मस्जिदों में अतिरिक्त व्यवस्था की गयी थी

By Shashi Kant Kumar | March 28, 2025 11:00 PM

हाजीपुर . माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज लोगो ने बड़े ही एहतराम के साथ जिले के सभी जामा मस्जिदों में अदा की. नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने देश में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे व सौहार्द के लिए दुआ मांगी. अलविदा जुमे पर नमाजियों को भीड़ काफी बढ़ गयी, इसलिए मस्जिदों में अतिरिक्त व्यवस्था की गयी. सभी जामा मस्जिद में नमाजियों को धूप से बचाने के लिए खास इंतजाम किये गये थे. नमाजियों के लिए मस्जिद कमेटी ने टेंट लगवाये, जिससे नमाजियों को धूप से कुछ राहत मिली. पूरे जिला में हर मस्जिदों लोगो की भीड़ लगी रही. सभी ने अपनी शांति पूर्वक से अपनी मस्जिद में नमाज अदा की और देश की शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी.

नगर के ताज बाज पोखरा स्थित जामा मस्जिद, चौक जामा मस्जिद, संगी जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद बागमली के अलावा अन्य मस्जिदों व जामा मस्जिदों में भी अलविदा जुमें की नमाज अदा की गयी. अलविदा जुमे के उत्साह को लेकर नमाज और कुरान की आयते से प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिद एक बार गूंज उठे. अलविदा जुमा की अजान से पहले ही लोग अपने काम-काज छोड़ कर मस्जिदों में पहुंच गये. नमाज से पहले पेश इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की. इस दौरान रोजे की फजीलत पर रोशनी डाली गयी और रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को ज्यादा से ज्यादा नेकियां कमाने का संदेश दिया गया.

काला पट्टी लगाकर अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज अदा

देश भर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लाेगों ने अलविदा जुमा कि नमाज काला पट्टी लगा पढ़ा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ईमारत ए शरिया बिहार झारखंड उड़ीसा एवं कई सामाजिक संगठनों के द्वारा आज पूरे देशभर में वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में काला पट्टी लगाकर अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. वैशाली जिला के सभी मस्जिदों में जुमा-तूल-विदा की नमाज काली पट्टी लगा कर पढ़ी गयी. ये वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ सांकेतिक विरोध किया गया. लोगों ने कहा कि इस काले कानून का हम सब विरोध करते हैं. वक्फ की जायदाद हमारे पूर्वजों ने दी है और इस पर मस्जिद, कब्रिस्तान मदरसा और कई चीज बनी हुई. आरोप लगाया कि सरकार इसे हड़पने की नीयत से इस कानून को लाकर हमारे पूर्वजों की दी हुई जायदादों को छीनना चाहती है. जिसे देश के मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि यह काला कानून देश विरोधी है. संविधान विरोधी है. हमारे पूर्वजों ने जिस जमीन को दिया है आज सरकार इसे हड़पने की नीयत से काला कानून लाने जा रही है. जिसे सभी मुस्लिम समुदाय के लोग काला पट्टी लगा कर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करके विरोध जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है