hajipur news. ठंड बढ़ने से आसमान में छाया रहा कोहरा, अस्पतालों में बढ़े मरीज
मौसम में तेजी से बदलाव के कारण आम जनजीवन पर इसका बहुत बुरा असर देखने को मिल रहा है
प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा. सुबह या शाम में ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम में तेजी से बदलाव के कारण आम जनजीवन पर इसका बहुत बुरा असर देखने को मिल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंन्धों अस्पताल के ओपीडी में भी ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अस्पताल के शिशु रोग विभाग में करीब दो दर्जन से अधिक छोटे बच्चे ठंड से प्रभावित होकर इलाज के लिए पहुंचे रहे हैं. बीते बुधवार को ओपीडी के अलग-अलग विभागों में इलाज के लिए दोपहर दो बजे तक करीब दो सौ मरीज का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. वही ठंड के कारण वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है. दिन भर कोहरा छाये रहने के कारण सुबह के समय वाहनों के परिचालन में भी काफी परेशानी हुई. सुबह के समय खुलने वाली डेली सर्विस की बसें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से खुली. इससे लोगों को पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, महुआ, गोरौल, आदि जगहों पर जाने में देरी हुई. सुबह के समय घना कोहरा छाया होने के कारण गोरौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरे यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थानों तक जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. वहीं, किसानों को अब आलू, प्याज, लहसुन, गोभी की फसलों पर कोहरे की मार सताने लगी है. बढ़ते ठंड को लेकर प्रेमराज , बकसामा, मुर्गियां चौक, सोंन्धों अंधारीगाछी हाट, गोरौल के हाट, बाजारों में खुली गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
