hajipur news. हाजीपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ पानी

घरों में पानी आ जाने के कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी हैं, बाढ़ से प्रभावित लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं

By Shashi Kant Kumar | August 7, 2025 10:30 PM

हाजीपुर. पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से हाजीपुर शहर के कई इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. घरों में पानी आ जाने के कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है. बाढ़ से प्रभावित लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, ताकि उन्हें बाढ़ से बचाया जा सके. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

मालूम हो कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को 24 घंटे के एक फीट से अधिक पानी बढ़ गया है. जिससे हाजीपुर -कोनहारा घाट बाइपास रोड के दक्षिणी इलाकों के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 के सैफपुर, चकजलाल, चकमहमुदपुर चिश्ती पूर्वी और पश्चिमी सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि बसावट के निचले हिस्से में लगभग 4 फीट तक आ चुका है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने के बाद लोग पाया नंबर एक पुराने टॉल प्लाजा के समीप ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे है. लोगों ने बताया की बाढ़ के पानी के कारण खेत में लगी फसलें बर्बाद हो गयी है, जिससे पशु चारा की घोर समस्या उत्पन्न हो रही है. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर 01 पास निचले इलाकों मेंं बाढ़ का पानी भर जाने के बाद जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट गया है. टॉल प्लाजा के समीप शिविर लगाया गया है. जिसमें सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है. शिविर में लाइट के साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही मवेशियों के लिए पशु चिकित्सक की भी तैनाती की गयी है. बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था कराई गयी है. हालांकि स्थानीय लोग 20 नाव की मांग कर रहे है.

वहीं, राहत शिविर में पहुंचे हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से मिलकर उनका हाल जाना. इन्होंने बताया कि हाजीपुर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी आने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटी है. जिला प्रशासन द्वारा चार नाव की व्यवस्था की गयी है, साथ ही शिविर भी लगाया गया है, शिविर में लाइट के साथ-साथ सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है.

बाढ़पीड़ितों के कहने पर बनाया गया सामुदायिक किचन

बाढ़ पीडि़त के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया राहत शिविर में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ रामबाबू बैठा से बाढ़ पीड़ितों ने मिलकर बताया कि वे लोग कल रात से यहां शरण लिए हुए है. छोटे- छोटे बच्चे सुबह से कुछ खाया नही है. जिसके बाद एसडीओ रामबाबू बैठा ने तत्काल बाढ़ पीडि़त के लिए चाय-नास्त की व्यवस्था करायी. शिविर में सामुदायिक किचन बनवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है