hajipur news. देसरी के नये इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से देसरी प्रखंड की आजमपुर पंचायत के खड़गपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

By GOPAL KUMAR ROY | August 8, 2025 6:21 PM

देसरी. गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से देसरी प्रखंड की आजमपुर पंचायत के खड़गपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जल स्तर बढ़ने से अब नये इलाके में पानी फैलने लगा है. भीखनपुरा पंचायत के तैयबपुर में नाला के रास्ते बाढ़ का पानी सड़क पार कर गांव में प्रवेश कर गया है, जिससे विद्यालय, मंदिर एवं कई घरों में पानी घुस गया है. इस कारण एसडीओ के निर्देश पर नाला को बंद कर दिया गया. मौके पर सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून उपस्थित थे. एसडीओ नीरज सिंह के निर्देश पर सीओ निशु सिंह ने 115 बाढ़पीड़ितों के बीच पॉलिथीन शीट का वितरण किया. बाढ़ को देखते हुए अंचल स्तर से दो नावों का परिचालन करवाया जा रहा है एवं पीएचइडी के द्वारा बांध पर शरण लिये लोगों के लिए अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है