hajipur news. जमीन विवाद में गोलीबारी, एक गिरफ्तार
लालगंज थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. मंगलवार शाम में हुई इस घटना के बाद घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. वहीं आवेदन के आधार पर प्राथमिकी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.इस संबंध में लालगंज थाना क्षेत्र के मणि भकुरहर गांव निवासी मनोज कुमार ने लालगंज थाना को आवेदन दिया है. जमीनी विवाद में राजकुमार सिंह ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर सोनू सिंह पर जान मारने की नीयत से गोली चलाई, जो सोनू सिंह के दाहिने हाथ के बगल से निकल गया तथा उपरोक्त लोग मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से पिस्तौल का खोखा को बरामद किया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मनोज कुमार द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी भी की गयी है. आगे की कार्यवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
