Hajipur News : पूजा पंडालों में अनिवार्य होंगे फायर सेफ्टी यंत्र, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
आगामी दुर्गापूजा पूर्व को लेकर अग्निशमन विभाग काफी चौकस दिख रहा है.
हाजीपुर. आगामी दुर्गापूजा पूर्व को लेकर अग्निशमन विभाग काफी चौकस दिख रहा है. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने को लेकर अग्निशमन विभाग निर्माणाधीन पूजा पंडाल के लिए पूजा समितियों के संपर्क में है. इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारी पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों उपस्थित पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को कई निर्देश के साथ-साथ अगलगी की घटना को रोकने के लिए हर संभव उपाय बताये जा रहे हैं. साथ ही पूजा समिति के निर्माणाधीन भव्य पंडाल में पूजा समिति के सदस्यों को अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है. पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए. किसी भी आपात स्थिति में धैर्य बनाए रखते हुए आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करना चाहिए. भगदड़ से बचना जरूरी है. दिये गये निर्देश में बताया गया कि पूजा पंडाल के निर्माण के दौरान समितियां को अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा ध्यान रखना होगा. जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित पूजा समितियां को अग्निशमन विभाग एनओसी जारी नहीं किया जायेगा. नियमों की अनदेखी करने व लापरवाही बरतने वाले पूजा समितियां पर कार्रवाई की जायेगी. पंडाल में बिजली कनेक्शन में कटे फटे तार का उपायोग नहीं करने, बिजली कनेक्शन फायर सेफ्टी मानकों के अनुसार लगाने के साथ-साथ कई अन्य निर्देश दिये गये हैं.
आम लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील
22 सितंबर से शुरू हो रही दुर्गापूजा को लेकर जहां एक तरफ अग्निशमन विभाग काफी अलर्ट दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर विभागीय पदाधिकारी आम लोगों से पूजा के दौरान सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. दुर्गापूजा के समय श्रद्धालु अपने घर में भी पूजा-पाठ करते हैं, हवन पूजन करते समय सावधानी बरतें. जहां पर हवन पूजन करें वहां बाल्टी में पानी भरकर जरूर रख लें. हो सके तो पूजा के समय सूती कपड़े पहनें. कई घरों में श्रद्धालु अखंड दीप जलाते हैं. कई बार उस दीप को बिल्ली या चूहे के द्वारा गिरा दिया जाता है, जिससे भी आग लगने की संभावना रहती है. ऐसे में सभी को खास सावधानी बरतनी चाहिए. पूजा-पाठ और हवन के समय श्रद्धालु सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
