Hajipue News : राघोपुर में गैस लीकेज से लगी आग, दो घर जल कर राख

राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार में सोमवार शाम गैस लीकेज के कारण लगी आग में दो झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 2, 2025 10:56 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार में सोमवार शाम गैस लीकेज के कारण लगी आग में दो झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घटना उस समय हुई जब दयाशंकर पासवान की पुत्री घर में खाना बना रही थी. गैस सिलिंडर पहले से ही लीकेज हो रहा था. जैसे ही चूल्हा जलाया गया, आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को चपेट में ले लिया. इस अगलगी में घर में रखा कपड़ा, बक्सा, चौकी, खटिया, पलंग, टेबल, कुर्सी, बर्तन, अनाज, आभूषण, खाने-पीने का सामान और आवश्यक कागजात समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चापाकल से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही मलिकपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सतीश पासवान मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने घटना की जानकारी राघोपुर अंचलाधिकारी को दी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है