hajipur news. भटौली भगवान के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर प्राथमिकी

धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर जिला प्रशासन सख्त है

By Abhishek shaswat | August 8, 2025 5:50 PM

हाजीपुर. धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर जिला प्रशासन सख्त है. इसे लेकर पूर्व में महनार प्रखंड के तीन पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों पर प्राथमिकी हो चुकी है. इसके बाद अब लालगंज प्रखंड के भटौली भगवानपुर पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर प्राथमिकी हुई है. मालूम हो कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में वैशाली जिला में कुल 39633.10 टन धान अधिप्राप्ति की गई थी. इसके समतुल्य 27115 टन सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित है. जिलान्तर्गत अब तक 23890.286 टन सीएमआर आपूर्ति हुई है, जबकि 76 पैक्सों के पास 3225.55 टन अर्थात 111 लॉट सीएमआर अवशेष है. लालगंज के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने भटौली भगवान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम सरीफ सहनी एवं प्रबंधक संजीव कुमार के विरुद्ध धान गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है