hajipur news. ट्रॉली से कुचलकर दो बच्चे की मौत मामले में डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के चकफजुल्ला गांव में एक शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब शुक्रवार को एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली से कुचलकर एक दस साल बच्ची और एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के चकफजुल्ला गांव में एक शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब शुक्रवार को एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली से कुचलकर एक दस साल बच्ची और एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद वह वक्त चीख-पुकार की आवाज सून आसपास के कई लोग जुट गए. हालांकि जबतक लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते मासूम बच्ची संध्या दम तोड़ चुकी थी.वहीं गंभीर रूप से जख्मी मासूम किशोर राजकुमार सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. दोनों मासूम बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजन अपने मासूम बच्चे की शव देख रो-रोक बुरा हाल था.
राजकुमार अपने नाना के शादी समारोह में आया था
मृतक के परिजनों ने बताया मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की चांदपुरा थाना निवासी रवि रंजन राम का 9 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने चचेरे नाना की शादी शादी समारोह में आया था. वही दरवाजे पर खड़ी डीजे ट्रॉली के पीछे महिलाएं नेग की रस्म मांग रही थीं और शादी की खुशी में राजकुमार , सहित अन्य क रहे थे. इसी दौरान अचानक डीजे ट्रॉली अनियंत्रित हो जाने से डीजे ट्रॉली के पीछे खड़ी महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे को रौंदते हुए एक दीवार से टकरा गयी. इस दौरान संध्या की मौके पर मौत हो गयी, जबकि राजकुमार की बेहतर इलाज के लिए पटना जाने के दौरान रास्ते मे मौत गयी. इधर गांव में एक साथ दो मौत के बाद शादी की खुशी क्त चीख-पुकार में बदल गईं. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद दो बच्चे का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. राजकुमार के शव को मृतक के परिजन अपने साथ अपने घर मुजफ्फरपुर लेकर चले गये,सदर थाना क्षेत्र के चकफजुल्ला गांव में डीजे ट्रॉली से कुचलकर दो बच्चे की मौत मामले सदर थाना क्षेत्र के चकफजुल्ला, वार्ड नंबर तीन निवासी गौतम राम ने डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. दिये गये आवेदन में बताया कि चचेरे भाई राकेश कुमार की शादी समारोह में डीजे ट्रोली चालक शिवम कुमार तेजी एवं लपारवाही से डीजे ट्रॉली चलाते हुए आया और लोगो को कुचलते हुए गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके दो बच्चे की मौत हो गयी,जबकि दर्जन बच्चे सहित कई महिला जख्मी हो गये. लोगों को जुटते देख चालक ट्रॉली छोड़कर भाग निकला , जबकि लोगों की मदद से ट्रॉली पर बैठे खलासी राजा कुमार को पकड़ लिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मालमे की छानबीन के बाद पकड़े गये खलासी राजा कुमार और डीजे ट्रोली को जब्त कर थाना लेकर आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
