hajipur news. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए केवाइसी कैंप में उमड़ी किसानों की भीड़

प्रखंड की मथुरा और शीतलपुर कमालपुर पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का केवाइसी कराने का विशेष आदेश जारी किया गया है

By Shashi Kant Kumar | April 15, 2025 5:41 PM

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के रामदौली स्थित किसान भवन में मंगलवार को शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एप के माध्यम से केवाइसी की गयी. इस दौरान किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि प्रखंड की मथुरा और शीतलपुर कमालपुर पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का केवाइसी कराने का विशेष आदेश जारी किया गया है. इसी को लेकर किसान भवन में आयोजित कैंप में दिन भर किसानों का तांता लगा रहा. मौके पर मौजूद प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के सम्मान और सहायता के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के सत्यापन के लिए केवाईसी कराया जा रहा है. इस अवसर पर कृषि समन्वयक अरविंद कुमार, किसान सलाहकार विनोद राम, राजस्व कर्मचारी अभिषेक राज, भूपेंद्र नारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह वियोगी, शैलेंद्र सिंह, वैद्यनाथ सिंह, राम नाथ सिंह, लाला साह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है