hajipur news. पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान
किसान औने-पौने दाम में व्यापारियों के हाथों अपनी धान बेचने को मजबूर है
देसरी. किसान अपने खेतों में लगे धान की फसल काटकर बेचने के लिए इंतजार कर रहे है. पैक्स के माध्यम से अब तक धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. किसान औने-पौने दाम में व्यापारियों के हाथों अपनी धान बेचने को मजबूर है. धान की बिक्री नहीं होने से किसान गेहूं बुआई में खाद बीज देने के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे है. उन्हें कर्ज लेकर खेती करना पड़ रहा है. वही कुछ किसान अपने धान को कम कीमत 16 सौ रुपया क्विंटल में बेचकर गेहूं बुआई कर रहे है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद पैक्स के माध्यम से अब तक धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. किसानों ने बताया पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किये जाने से किसान औने-पौने दाम पर किसान धान बेचने को विवश है. प्रखंड में तकरीबन पांच हजार किसान है. जिसमें आधे से अधिक धान की खेती करते हैं. इस बार धान की अच्छी उपज हुई है. प्रखंड क्षेत्र में 8 पैक्स है. जिसमें विगत वर्ष कुछ ही पैक्स द्वारा धान खरीदी गई थी. मगर इस बार किसी भी पैक्सों ने किसानों से धान लेने की सुगबुगाहट नहीं है. पैक्सों द्वारा धान नहीं लिए जाने से किसानों को आर्थिक परेशानी झेलना पड़ रहा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून ने बताया कि राइस मिल का संबंधन नहीं होने के कारण किसानों से धान की खरीदारी शुरू नहीं हो पायी है. खरीदारी को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. शीघ्र किसानों की धान की खरीदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
