hajipur news. प्रदर्शनी से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मिलता है अवसर

शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में समर कैंप की शुरू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि के निर्देश पर आयोजित सात दिवसीय समर कैंप में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां चलायी जायेंगी

By RATNESH KUMAR SHARMA | May 19, 2025 7:08 PM

हाजीपुर. शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में समर कैंप की शुरुआत हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि के निर्देश पर आयोजित सात दिवसीय समर कैंप में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां चलायी जायेंगी. आयोजन के पहले दिन सोमवार को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियों की वर्णमाला, हस्ताक्षर, शिक्षा शास्त्र में रोल प्ले, देशभक्ति नारे का अनुवाद आदि की चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के अंदर स्वतंत्रता, आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल और जीवन के महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है. विद्यालय की शिक्षिका डॉ केकी कृष्ण ने छात्राओं से कहा कि समर कैंप में स्वयं सेवा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे आपको अपने कौशल को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने में मदद मिलती है.

छात्राओं ने प्रस्तुत किये अपने मॉड्यूल

मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षिका सीमा फातिमा और खुशबू कुमारी की देखरेख में रिटेल मैनेजमेंट एवं ब्यूटी वेनलेस प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हुसैन राघव के मुखिया शिव प्रसाद सुमन ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. रिटेल मैनेजमेंट से कुशल प्रबंधन, प्रभावी स्टाफ प्रबंधन और बेहतर ग्राहक सेवा अनुभव में पारंगत होना आज के समय की जरूरत है. मौके पर पंजाब एंड सिंद बैंक के मैनेजर अमरेश कुमार, विकास कुमार आदि ने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, अनिता शर्मा, विभा रानी, ममता कुमारी, अरविंद कुमार, अर्चना आर्ट क्राफ्ट समेत सभी शिक्षकों की भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है