hajipur news. मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा कराएं उपलब्ध : डीएम
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई
हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम वर्षा सिंह ने (विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम) एसआइआर के दौरान प्रपत्र 6,7 और 8 प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर आठों विधानसभा की समीक्षा की गयी.
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि आवेदन निष्पादन के दौरान इसका क्रास वेरिफिकेशन भी करवा लिया जाये. यह भी बताया गया कि 07 दिनों के अंदर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 का निष्पादन करवा लिया जाये. वीडियो कान्फ्रेंसिंग माध्यम से सभी बीडीओ को बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) एएमएफ का सत्यापन किया जाये. सभी बीडीओ को यह भी बताया गया कि अपने-अपने सेक्टर पदाधिकारियों की सूची देख लिया जाये, अगर किसी को बदलाव की जरूरत हो तो सूचित करें. इसके साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द ही वल्नरेबिलिटी की मापी कर लिया जाये. इन्होंने मौजूद सभी बीडीओ को बताया कि सीएपीएफ के लिए बूथ टैगिंग की प्लानिंग अभी से किया जाये. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित तीनों एसडीओ एवं सीडीपीओ को विधि व्यवस्था से संबंधित कार्रवाई के आंकड़ें इकठ्ठा करने के साथ ही बीएनएसएस की धारा 107 और 110 के तहत कार्रवाई करने, बॉन्ड डाउन की कार्रवाई करने तथा क्षेत्र बदर हेतु विधिवत थाना स्तर से प्रस्ताव भिजवाने को कहा गया. बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ को कहा गया कि बूथ से सड़क की संपर्कता की जांच की जाये अगर कहीं बूथ से संपर्क सड़क खराब है, तो उसको चिन्हित कर जल्द विभाग को मरम्मती के लिए सूचित किया जाये, जिससे मतदान पूर्व सड़क दुरुस्त रहे. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र संख्या मतदाता की संख्या इत्यादि की मार्किंग करवा लिया जाये.डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर के लिए जगह का चयन करें
बैठक में सभी इआरओ को कहा गया कि अपने डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर के लिए जगह का चयन कर लिया जाये और अधिकतम 30 बूथ पर एक रिसीविंग सेंटर बनाएंगे ताकि पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम जमा करने में ज्यादा समय ना लगे. इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि वाहन रोकने की जगह भी चुन लिया जाये और सभी मार्गों में अवस्थिति पेट्रोल पंप से वाहन में तेल लेने के लिए भी चिन्हित कर लिया जाये. चुनाव कार्य में लगे सभी वाहन पर बूथ नंबर का स्टीकर लगा रहनी चाहिए तथा वाहन चालक को तेल के लिए कूपन पहले ही दे दिया जाये. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केंद्रों के साथ रसोइयों की टैगिंग कर देने तथा डीपीओ आईसीडीएस को भी सेविका सहायिका की टैगिंग कर देने का दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़कर बैठक में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
