hajipur news. शॉर्ट सर्किट से दो दिन बिजली आपूर्ति रही ठप

महुआ नगर परिषद के सदापुर महुआ गांव में हाइ वोल्टेज तार पर पेड़ गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 23, 2025 5:40 PM

महुआ. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो दिनों से बिजली गुल है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसकी शिकायत मिलने पर कर्मियों को भेजकर लाइन ठीक कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के वार्ड 19 में शनिवार को हुई हल्की फुल्की बारिश तथा तेज हवा के दौरान हाई वोल्टेज तार पर एक पेड़ गिर पड़ा. जिस कारण शॉर्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न हो गयी. हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट के कारण कई घरों में बिजली गुल हो गयी. सोमवार की सुबह इसकी शिकायत मिलते ही कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने विद्युत कर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर गिरे पेड़ को हटवाकर लाइन ठीक करवाया. तब जाकर दो दिनों के बाद पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है