Hajipur News : बिजली कंपनी ने तीन गांवों में बिजली चोरी का खुलासा किया, डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना

पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में बिजली कंपनी की गठित छापेमारी टीम ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध बिजली चोरी का पर्दाफाश किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 16, 2025 10:46 PM

पटेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में बिजली कंपनी की गठित छापेमारी टीम ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध बिजली चोरी का पर्दाफाश किया. कनीय विद्युत अभियंता इं आदर्श के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. मौना महिमा गांव में अरुण राम के घर एलटी तार में टोका लगाकर चोरी पकड़ी गई. अरुण राम की पत्नी प्रतिमा देवी के नाम का कनेक्शन पहले काटा जा चुका था. प्रतिमा देवी पर 68 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया. चकमारूफ गांव के भैरव कुमार के मीटर की जांच में पता चला कि मीटर का सील तोड़कर सीधे बिजली का उपयोग हो रहा था, जिस पर 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. बीबीपुर गांव में मो अलीजान के घर में भी अवैध बिजली उपयोग मिला और करीब 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. तीनों मामलों में बेलसर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है