hajipur news. शुरू हुई जिला विधिज्ञ संघ की चुनाव प्रक्रिया, पहले दिन 52 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, वहीं 19 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे, 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वोटिंग तथा 27 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से मतों की गिनती की जायेगी

By Shashi Kant Kumar | April 15, 2025 10:27 PM

हाजीपुर. जिला विधिज्ञ संघ वैशाली के द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 52 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को भी विभिन्न पदों के लिए काफी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है.17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं, 19 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 26 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वोटिंग तथा 27 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से मतों की गिनती की जायेगी.

अध्यक्ष पद के लिए नौ अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

मंगलवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए मुकुल कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, चंडी प्रसाद लाल दास, हरिहर सिंह, बिरेंद्र कुमार शर्मा, विनय चंद्र झा, श्याम किशोर ठाकुर, शंभु नाथ गुप्ता व प्रफुल्ल भूषण प्रसाद समेत नौ अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश रंजन, गिरधारी पंडित, प्रणव प्रेम, शिवजी सिंह व संजय कुमार सिंह, सचिव पद के लिए आलोक रंजन, जयप्रकाश कुमार, सुनील कुमार सिंह, आलोक स्वामी, मृदुल कुमार, निर्मल चंद्र तिवारी, बिकास कुमार, राजकुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. संयुक्त सचिव पद के लिए सुबोध कुमार, लालेश्वर कुमार सिंह, नीरु कुमारी, शशिमोहन सिंह उर्फ शशिमोहन प्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, सतीष, भोला कुमार सिंह, कुमारी आशिकी, शैलेश कुमार, सहायक सचिव के लिए संजीव कुमार नीलम, संजय कुमार यादव, रंजीता चौधरी, कृष्णभषण सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए गंगोत्री प्र सिंह, रितेश कुमार सिंह व राजीव रंजन ने नामांकन पर्चा भरा. वहीं, अंकेक्षक पद के लिए विक्रांत कुमार, संजय कुमार, पुस्ताकालय प्रभारी के लिए प्रकाश कुमार सिंह, कार्यकारणी सदस्य पद पर सुरेंद्र कुमार सिंह, कौशल कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार सिंह, कुमार राजेश रंजन बक्सी, प्रकाश कुमार, डॉ राजने कुमार, मनिष कुमार और निगराणी के लिए चंद्रमणी कुमार, बिनोद कुमार, प्रणव कुमार व बलजीत सिंह ने नामांकन पर्चा भरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है