hajipur news. नजर आया चांद, ईद आज, बाजार में उमड़े लोग
रविवार की शाम इफ्तार और मगरिब का नमाज पढ़ने के बाद सारे लोग अपने-अपने घरों और मस्जिदों की छत पर जाकर आसमान की ओर देखने लगे, ईद का चांद देखते ही लोग खुशी से झूम उठे और दुआ पढ़ी
हाजीपुर
. रविवार की शाम इफ्तार और मगरिब का नमाज पढ़ने के बाद सारे लोग अपने-अपने घरों और मस्जिदों की छत पर जाकर आसमान की ओर देखने लगे, ईद का चांद देखते ही लोग खुशी से झूम उठे और दुआ पढ़ी. फिर एक-दूसरे से गले मिलकर चांद रात की मुबारकबाद दी. चांद देखते ही लोगों ने इत्रऔर टोपी की खरीदारी शुरू कर दी. सोमवार को सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. हाजीपुर अक्षयवट राय स्टेडियम में करीब पांच हजार लोगों के नमाज पढ़ने का प्रबंध किया गया है. वहीं, जढुआ स्थित पुरानी ईदगाह में एक हजार लोगों के नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया है. सुबह 7 बजे से लगभग 8:30 बजे तक अलग-अलग जगह पर ईद की नमाज अदा की जायेगी और देश में अमन चैन की दुआ मांगी जायेगी. सुबह से ही लोग नहा धोकर नये व साफ कपड़ा पहन कर दुआ पढ़ते ईदगाह ओर चल पड़ेंगे. ईदगाह में इमाम साहब तकरीर करेंगे और खुत्बा पढ़ेंगे. फिर ईद की नमाज अदा की जायेगी. उसके बाद लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देंगे और सेवइयां खाएंगे. यह त्यौहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है इसमें सभी हिंदू भाई सभी संप्रदाय के लोग एक-दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और सेवई खाते हैं. बच्चे मेला घूमते हैं और चाट पकोड़े खाते हैं.ईद की नमाज की लेकर सभी ईदगाह व नमाज स्थल की साफ़ सफाई शुरू है कड़ी धुप को लेकर टेंट भी लगाये जा रहे हैं. सभी ईदगाह समेत अक्षयवट राय स्डेडियम में भी साफ-सफाई शुरू है. सभी जगहों पर अलग-अलग वक्त पर ईद की नमाज अदा की जायेगी. अगर बारिश होती है तो सभी मस्जिदों में ईद की नमाज होगी.
कहां कितने बजे होगी ईद की नमाज
अक्षयवट राय स्टेडियम07:30 संगी जामा मस्जिद पहली जमात07:00दूसरी जमात07:45
पुरानी ईदगाह जढुआ08:00नई ईदगाह बागटोला07 :30
ईदगाह मीनापुर07 :30पोखरा जामा मस्जिद08:00
पाठनटोली जामा मस्जिद08:00मस्जिद चौक जामा मस्जिद07:30
नूरी मस्जिद पठानटोली07:30जमा मस्जिद बागमली08:00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
