hajipur news. पूर्व मध्य रेल की टीम ने पश्चिम चंपारण को 14 रनों से दी मात
24वीं राज्यस्तरीय अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज, विजेता टीम के शुभम कुमार को मैन ऑफ द मैच किया गया घोषित
हाजीपुर. 24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में भव्य आगाज हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ जनसुराज की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, शिक्षाविद डॉ दामोदर प्रसाद सिंह, बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं समाजसेवी जयप्रकाश ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता टिंकू कुमार, परमेंद्र कुमार सिंह, नटवर सिंह, देवानन्द समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. उद्घाटन मैच पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर एवं पश्चिम चंपारण के बीच खेला गया. रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित पूर्व मध्य रेल की टीम ने पश्चिम चंपारण की टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. इससे पूर्व 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच का टॉस पूर्व मध्य रेल टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रेल की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट के खोकर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपनी टीम के लिए शुभम कुमार ने 43 रन, रंजीत कुमार ने 33 रन एवं पवन कुमार ने 14 रनों का योगदान किया, बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पश्चिम चंपारण टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय प्रताप, अभिषेक कुमार एवं अम्बर राज ने तीन-तीन विकेट लिये. 151 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी पश्चिम चंपारण की टीम ने सभी ओवरों की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी और यह मैच 14 रनों से हार गयी. अपनी टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए विश्वजीत कुमार ने 55 रन, हर्षवर्द्धन कुमार ने 35 रन, ओम जी ने 13 रन तथा रोहित कुमार ने 12 रनों का योगदान किया. पूर्व मध्य रेल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए बंटी कुमार ने 02 विकेट लिए जबकि राजू यादव, राहुल मिश्रा तथा शुभम कुमार ने 1-1 विकेट लिया. विजेता टीम के शुभम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कल बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी, बेगूसराय तथा खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
