नशा युवाओं में मानसिक कमजोरी लाती है

मंगलवार को चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि अक्सर बुरे संगत में पड़कर कुछ युवा नशा की तरफ आकर्षित होकर अपने जीवन को जटिल समस्याओं से भरकर नष्ट करने की तैयारी कर लेते है.

By DEEPAK MISHRA | November 18, 2025 10:10 PM

बिदुपुर. मंगलवार को चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि अक्सर बुरे संगत में पड़कर कुछ युवा नशा की तरफ आकर्षित होकर अपने जीवन को जटिल समस्याओं से भरकर नष्ट करने की तैयारी कर लेते है. किसी प्रकार का नशा युवाओं में मानसिक कमजोरी लाती है. युवाओं को अपनी असीम शक्तियों को पहचानते हुए जीवन के जटिल से जटिल समस्याओं का साहसपूर्वक सामना करते हुए एक विजेता के समान नशा मुक्ति के साथ जीना चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक प्रो निशांत नीलय ने बताया कि युवा छात्र-छात्राओं में पर्याप्त जागरूकता है. सब ने यह प्रण लिया है कि वह खुद नशा मुक्त रहते हुए अपने परिवार, संबंधी एवं मित्रों को भी नशा मुक्ति अभियान सफल बनाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान बीटेक के छात्र प्रबल कुमार के द्वारा हिंदी तथा इंग्लिश में शपथ ग्रहण कराने हेतु मंच साझा किया गया. इसके साथ ही सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण संपन्न किया गया. युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते है, जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े. देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लेते है कि न केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशा मुक्त रहेंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. इसलिए, आइये हम सब मिलकर अपने बिहार राज्य के वैशाली जिले को नशा मुक्त बनाने का दृढ संकल्प करें. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डॉ गणेश ठाकुर तथा डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है