hajipur news. डीआरएम ने किया अंतर विभागीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता में परिचालन, कार्मिक, वाणिज्य, राजभाषा, इलेक्ट्रिक टीआरओ, इंजीनियरिंग, दूरसंचार, इलेक्ट्रिक टीआरडी, मेडिकल तथा मैकेनिकल विभागों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

By KAIF AHMED | October 11, 2025 6:24 PM

हाजीपुर

. सोनपुर रेल मंडल कार्यालय स्थित राजभाषा विभाग के पुस्तकालय में शुक्रवार को अंतर विभागीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मंडल रेल प्रबंधक अमित शरण ने फीता काटकर और कैरम खेलकर प्रतियोगिता की. मंडल क्रीड़ा अधिकारी मनीष सौरभ ने बुके देकर मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया. प्रतियोगिता में परिचालन, कार्मिक, वाणिज्य, राजभाषा, इलेक्ट्रिक टीआरओ, इंजीनियरिंग, दूरसंचार, इलेक्ट्रिक टीआरडी, मेडिकल तथा मैकेनिकल विभागों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कार्य के तनाव को कम करने में सहायक होते हैं और कर्मचारियों के बीच टीम भावना को मजबूत बनाते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान, मंडल वित्त अधिकारी विराज सिंह, मंडल वाणिज्य अधिकारी रौशन कुमार, सहायक मंडल क्रीड़ा अधिकारी आशीष कुमार एवं राजभाषा अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है