hajipur news. इवीएम वेयरहाउस का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित वरीय पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली

By KAIF AHMED | October 12, 2025 8:56 PM

हाजीपुर

. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने रविवार को हरिवंशपुर स्थित इवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित वरीय पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. इन्होंने निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन निगरानी की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने सीसीटीवी कैमरों, फायर सेफ्टी सिस्टम एवं संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म निरीक्षण किया. इन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है