Hajipur News : वैशाली विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

वैशाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बनाए गए डिस्पैच सेंटर राजकीयकृत श्री महावीर तीर्थकर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण डीएम वर्षा सिंह ने किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 16, 2025 10:20 PM

हाजीपुर. वैशाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बनाए गए डिस्पैच सेंटर राजकीयकृत श्री महावीर तीर्थकर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण डीएम वर्षा सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने मतदान दलों के डिस्पैच और ईवीएम रिसीविंग की सभी तैयारियां समय पर और जिम्मेदारी से पूरी की जाएं. साथ ही डिस्पैच स्थल पर मतदान कार्मिकों की आवाजाही, वाहनों की पार्किंग, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था तथा अन्य प्रबंध सुव्यवस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाए. ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव के लिए स्ट्रांग रूम तथा वाहन कोषांग हेतु स्थल चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्युत, पेयजल, शौचालय, चारदीवारी और मरम्मती कार्य को शीघ्र पूरा करने का आदेश भी दिया. इस दौरान उपविकास आयुक्त, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है