Hajipur News : विस चुनाव को लेकर डीएम ने किया कई बूथों का निरीक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला अधिकारी वर्षा सिंह ने मध्य विद्यालय शंभुपुर कोआरी का निरीक्षण किया.
हाजीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला अधिकारी वर्षा सिंह ने मध्य विद्यालय शंभुपुर कोआरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ पंजी की जांच के साथ-साथ बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा मानक, दिव्यांगजन के लिए रैम्प आदि की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान शिविर में प्राप्त 678 आवेदनों की जानकारी ली गयी और उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश भी दिया गया. डीएम ने तीनों बूथों की मतदाता संख्या की समीक्षा की. बूथ संख्या 396 (बाएं भाग) पर कुल मतदाता 765 हैं, जिनमें महिला 336, पुरुष 429 हैं. बूथ संख्या 397 (दाएं भाग) पर कुल 770 मतदाता हैं, जिनमें महिला 372, पुरुष 398 हैं. वहीं मतदान केंद्र संख्या 398 पर कुल 802 मतदाता हैं, जिनमें महिला 369, पुरुष 432 और तृतीय लिंग से एक मतदाता शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, बीडीओ भगवानपुर सहित अन्य पदाधिकारी, बीएलओ और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
