Hajipur News : लालगंज डिस्पैच सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
लालगंज प्रखंड के अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय परिसर में बने डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को भौतिक निरीक्षण किया.
हाजीपुर. लालगंज प्रखंड के अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय परिसर में बने डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को भौतिक निरीक्षण किया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, भवन, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, पेयजल, बैरिकेडिंग और पार्किंग जैसी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया. डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया. इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण शुरू
हाजीपुर. दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिले के 120 नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण नवउदय कार्यक्रम के तहत शुरू हुआ. इसमें भगवानपुर, राजापाकर, लालगंज, बिदुपुर और महुआ प्रखंड के शिक्षक शामिल हुए. डायट की प्राचार्य श्रुति ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यकुशलता बढ़ाने एवं ऊर्जा संचारित करने का माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
