हाजीपुर
. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों से बात करते हुए कुल 49 परिवादों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में वर्षा सिंह ने एक-एक कर आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा प्रत्येक परिवाद के त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन के लिए सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में प्राप्त सभी परिवाद पत्रों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परिवाद पर सात दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निष्पादन प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराया जाये, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय एवं समाधान मिल सके. प्राप्त परिवादों में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित 18, शिक्षा विभाग से चार, आपूर्ति से एक, आइसीडीएस से एक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक, स्थापना से तीन, महिला हेल्पलाइन से दो, उप विकास आयुक्त कार्यालय से दो, बैंकिंग से दो, पीएचइडी से एक तथा अन्य विभागों से 14 थे.डीएम ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता दरबार कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
