hajipur news . शिविर में दिव्यांगता प्रमाणपत्र व यूडीआइडी कार्ड बनाये गये

राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को दिव्यांग शिविर सह यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया

By Shashi Kant Kumar | April 7, 2025 7:14 PM

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को दिव्यांग शिविर सह यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये अनेक दिव्यांग महिला-पुरुषों ने ऑनलाइन आवेदन दिया, जिसकी जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किया.महुआ अनुमंडल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुशाग्र और सदर अस्पताल, हाजीपुर के इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ यशस्वी ने दिव्यांग बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी उपाध्याय, बीआरसी राजापाकर के आरटी अनिल कुमार और नरेंद्र कुमार, बीआरपी सरस्वती सिंह, संजू कुमारी, विकास मित्र संजीत कुमार, दिलीप कुमार और राजू कुमार ने मौके पर उपस्थित होकर कार्य में सहयोग प्रदान किया.

आइ स्पेशलिस्ट के नहीं होने पर जताया गुस्सा

शिविर में आंख के किसी भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की उपस्थिति नहीं होने पर दिव्यांगजनों ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे इतनी दूर से शिविर में आये हैं, लेकिन आंख से संबंधित दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इस संबंध में शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जिले में आंखों के केवल दो स्पेशलिस्ट हैं. सोमवार जिले में चार जगह दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया. ऐसे में केवल दो जगह ही डॉक्टरों की उपस्थिति संभव हो पायी, इसलिए वे यहां नहीं आ सके. शिविर में सोमवार को तीन नये दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गये और 11 लोगों को सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर किया गया. पुराने प्रमाणपत्र वाले 25 लोगों का यूडीआइडी कार्ड बनाया गया, वहीं नये तीन दिव्यांगजन का भी यूडीआईडी कार्ड तैयार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है