hajipur news. सड़क पर बह रहे नाले के गंदे पानी से लोगों को परेशानी

लालगंज नगर परिषद के वार्ड 15 में लालगंज बाजार का मामला, ठीक कराने की मांग

लालगंज.

लालगंज नगर परिषद के वार्ड 15 में लालगंज बाजार की सड़क पर करीब 10 दिनों से नाला का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. इस वजह से दुर्गंध फैल रही है और मच्छर पनपने लगे हैं. स्थानीय मनोरमा सिंह, देवेन्द्र सिंह, जितेंद्र महतो ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता के समस्याओं से कोई मतलब ही नही हैं. उन्हें जनता की शिकायतों से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों ने डीएम से समस्या के अतिशीघ्र निदान कराने की मांग की है.

इस संबंध में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने कहा कि उक्त रोड में हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग के पास भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जहां नाला का स्लैब टूट जाने और उसमें मिट्टी व निर्माण सामग्री के भर जाने से नाला ओभर-फ्लो कर रहा है और पानी सड़क पर बहने लगा है. इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से की गई है. जल्द ही अवरुद्ध नाले की सफाई कर समस्या का निदान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >