hajipur news. बिहार दिवस पर स्कूलों में प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
शहर के एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय के परिसर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, आज सुबह 8.30 बजे समाहरणालय परिसर से निकाली जायेगी प्रभातफेरी, जिसमें मुख्य रूप से भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र-छात्राएं भाग लेंगे
हाजीपुर. बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिला स्तर पर यह कार्यक्रम शहर के एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय के परिसर में आयोजित होगा. शनिवार की सुबह 8.30 बजे समाहरणालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जिसमें मुख्य रूप से भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. वहीं, स्कूल का बैंड आकर्षण का केंद्र होगा. जिलाधिकारी यशपाल मीणा हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ करेंगे. 10 बजे दिन में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगायी जायेगी. 11 बजे से स्कूली छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. फिर शाम में जिले के चयनित विद्यालयों के बच्चें एवं स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही चयनित स्काउट-गाइड भी चित्रकला, निबंध, मेहंदी एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने शुक्रवार को मुख्य आयोजन स्थल पर आकर प्रदर्शनी एवं सभी कार्यक्रमों की तैयारी देखी और आवश्यक निर्देश दिये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि ने बताया कि इस बार बिहार दिवस में बच्चों के साथ-साथ विद्यालय में पदस्थापित संगीत शिक्षकों की भी प्रस्तुति होने जा रही है. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि उन्नत बिहार, विकसित भारत थीम पर आयोजित यह पूरा कार्यक्रम युवाओं को समर्पित है. इस तरह के आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम बनते हैं. समग्र शिक्षा के मीडिया प्रभारी जियाउल हक ने बताया कि जीए इंटर विद्यालय समेत सभी विद्यालयों को नीली रोशनी से सजाया जा रहा है. विभाग के निर्देशानुसार स्कूली बच्चे जिले में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज,आइटीआइ एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेंगे. 22-23 मार्च को बिहार दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
