hajipur news. कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगे डायल 102 एम्बुलेंसकर्मी

कर्मियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने की सूचना डीएम, सीएस, सहित सभी अधिकारियों को दे दी गयी है

By GOPAL KUMAR ROY | August 30, 2025 6:00 PM

प्रेमराज. राज्य के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर एंबुलेंसकर्मियों ने कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है. कर्मियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने की सूचना डीएम, सीएस, सहित सभी अधिकारियों को दे दी गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्राॅमा सेंटर, गोरौल व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर, सोंन्धों के एंबुलेंसकर्मी राकेश कुमार, पप्पू कुमार, कुंदन कुमार, सुरेन्द्र यादव, सुजीत कुमार, संजय कुमार, सकिन्द्र कुमार, पंकज कुमार, विशेश्वर राम, विनय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस संचालक संस्था जैन प्लस प्राइवेट लिमिटेड श्रम अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं कर रही है. कर्मचारियों को समय पर वेतन पे स्लिप एवं अतिरिक्त काम का भुगतान नहीं दिया जा रहा है. वाहन खराब होने पर भी मरम्मत में लापरवाही बरती जाती है, जिसके कारण वेतन भी चालक व इएमटी से काट लिया जाता है. एंबुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी, तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे आमजनों को आपातकालीन सेवा में भारी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है