तटबंधों की समुचित निगरानी व देखरेख के लिए चौबीसों घंटे गश्ती दलों की तैनाती

जिले में बाढ़ की रोकथाम एवं तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

By AMLESH PRASAD | July 25, 2025 11:07 PM

हाजीपुर. जिले में बाढ़ की रोकथाम एवं तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज के अंतर्गत, गंगा नदी के बायें चैनल के बायें किनारे अवस्थिति महनार प्रखंड के हवडाहा गांव से लेकर देसरी प्रखंड के खड़गपुर गांव तक इसके साथ ही महनार प्रखंड के तित्रमुहानी से देसरी के खड़गपुर गांव तक, विभागीय अभियंताओं के द्वारा तटबंध का सतत निरीक्षण तथा संघर्षात्मक कार्य कर लिए गया है. इस संबंध में डीएम वर्षा सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी है कि विभाग की निरंतर सक्रियता एवं संवेदनशीलता की बदौलत अब इन क्षेत्रों में तटबंध सुरक्षित किए जा चुके हैं, जिससे यहां के लोगों का जीवन एवं आजीविका सुरक्षित बनी रहे. बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंधों की समुचित निगरानी एवं देखरेख के लिए चौबीसों घंटे गश्ती दलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. अभियंता नियमित रूप से तटबंधों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए हर छोटी-बड़ी समस्या की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं. तटबंधों के समीप स्थित गांवों में अचानक उत्पन्न किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना करने के लिए विभाग ने इंबैंकमेंट एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध करायी है. इस संबंध में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा तटबंधों की सुरक्षा, मरम्मत या किसी भी तरह की समस्या की त्वरित सूचना एवं समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-3456-145 तथा दूरभाष संख्याएं 0612-2206669 एवं 0612-2215850 उपलब्ध है. इन हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा सूचनाओं पर विभाग द्वारा तत्काल उचित कार्रवाई की जा रही है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचे और किसी प्रकार की असुविधा न हो. कटाव-प्रभावित इलाकों में आवश्यकता अनुसार तुरंत निरोधात्मक कार्य किये जा रहे हैं और सभी आपात स्थिति में तैनात मजदूरों को सभी आवश्यक संसाधन ससमय उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है