hajipur news. भाकपा व माकपा का जुलूस-प्रदर्शन 20 को

रविवार को भाकपा जिला परिषद तथा माकपा जिला कमेटी की बैठक हुई, इसमें जुलूस-प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा की गयी, शहर के स्टेशन रोड स्थित मित्रा निवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता रमाशंकर भारती ने की

By Shashi Kant Kumar | March 16, 2025 9:07 PM

हाजीपुर. भाकपा और माकपा की ओर से 20 मार्च को बदलो सरकार, बचाओ बिहार नारे के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. रविवार को भाकपा जिला परिषद तथा माकपा जिला कमेटी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें जुलूस-प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा की गयी. शहर के स्टेशन रोड स्थित मित्रा निवास पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रमाशंकर भारती ने की. बैठक के बाद नेताओं ने बताया कि दोनों पार्टियों की ओर से सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, किसानों के तमाम उत्पादों का मूल्य दोगुना करने, समर्थन मूल्य पर क्रय करने और बिना किसानों की सहमति के उनकी जमीनों का अधिग्रहण करने पर रोक लगाने, सभी लाभार्थियों को 35 किलो अनाज देने, बेघरों को 10 डिसमिल जमीन और मकान देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि तीन हजार रुपये करने, स्मार्ट मीटर वापस लेने और दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, आरक्षण वृद्धि को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने, महंगाई पर रोक लगाने, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान करने, सभी स्कीम वर्करों की सेवा स्थायी करने, सफाई, परिवहन सहित तमाम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बसे बेघर लोगों को उजाड़ने पर रोक लगाने, बेरोजगारों को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देने आदि मांगों को लेकर शहर के रेलवे जंक्शन परिसर से जुलूस निकाला जायेगा. समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में भाकपा के जिला सचिव अशोक ठाकुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमृत गिरि, नन्हे आलम, माकपा नेता दीनबंधु प्रसाद, शमशाद अहमद आदि ने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है