hajipur news. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग
अखिल भारतीय किसान महासभा, जिला कमेटी की बैठक में प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया
हाजीपुर. अखिल भारतीय किसान महासभा, जिला कमेटी की बैठक में किसानों की फसल क्षति मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. 17 दिसंबर को सदर प्रखंड के अलावे लालगंज और राजापाकर तथा 18 दिसंबर को बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा. नगर के रामचौरा स्थित कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने की. बैठक में जिला सचिव गोपाल पासवान, सहसचिव राम पारस भारती, उपाध्यक्ष रामजतन राय आदि ने कहा कि मोंथा तूफान से धान, सब्जी, केला एवं नर्सरी किसानों की फसलों का 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ था. कृषि विभाग के अधिकारियों पर अंचल और जिला कार्यालय में बैठकर फसल क्षति का आकलन करने और रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि इसके कारण जिले के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान से बाहर कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि राज्य में धान व सब्जियों की फसलों की हुई भारी तबाही का अभी तक सरकार ने मुआवजा नही दिया है. किसानों से धान खरीद के लिए अनेक जगहों पर व्यापार मंडल या पैक्सों द्वारा क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसान 12 से 14 सौ रुपये क्विंटल धान बेचने को मजबूर हैं. रबी फसल की बुआई के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं है. डीएपी सहित अन्य रासायनिक खादों की व्यापक कालाबाजारी हो रही है. सिंचाई संसाधनों का हाल खस्ता है और राजकीय नलकूप बंद पड़े हैं. किसानों की उपजाऊ जमीनों का अंधाधुंध अधिग्रहण जारी है. सरकार से अविलंब क्रय केंद्र खोलकर एमएसपी सहित बोनस के साथ धान खरीद की जाने, सभी सरकारी नलकूपों को चालू करने और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर डॉ प्रेमा देवी, रामनिवास प्रसाद यादव, भिखारी सिंह, रामनाथ राय, राम बहादुर प्रसाद सिंह आदि ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
