profilePicture

hajipur news. एसपी को आवेदन देकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी मिठू देवी ने एसपी को लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र दीपक कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है

By GOPAL KUMAR ROY | April 21, 2025 5:21 PM
hajipur news. एसपी को आवेदन देकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी मिठू देवी ने एसपी को लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र दीपक कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि 15 अप्रैल की रात 12 बजे के करीब मेरे पुत्र के मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद वह अपना बुलेट लेकर घर से निकल गया था. 16 अप्रैल की सुबह तीन बजे के करीब सूचना मिली कि मेरे पुत्र की महुआ थाना अंतर्गत जहांगीरपुर सलखनी गांव में हत्या कर दी गयी है. जब परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि मेरे पुत्र के पैर को कई जगहों पर काटा गया था तथा सिर पर कई स्थानों पर चाकू घोंपने का निशान पाया गया था. बताया गया कि शव के आसपास और केले के बगीचे में खून का छींटा देखा गया था. पीड़िता ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को नामजद करने के साथ अन्य अज्ञात के विरुद्ध महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उसने एसपी को आवेदन देकर अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version