hajipur news. जमाबंदी धारकों व उनके परिवारों तक तय समय में पहुंचाएं प्रपत्र : डीएम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से डीएम ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक रविवार को की
हाजीपुर. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक रविवार को आयोजित की गई. इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जमाबंदी धारकों एवं उनके परिवारों तक जमाबंदी पंजी, प्रपत्र इत्यादि नियत समय सीमा के अंदर पहुंचे. इससे विशेष कैम्प के दौरान जमाबंदी धारक भूमि संबंधी दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर परिमार्जन, उत्तराधिकार, सहमति आधारित बंटवारा के आधार पर जमाबंदी सुधार जैसी अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकें. इस दौरान आम जन को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना ना करना पड़े.डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाएं एवं जन प्रतिनिधि का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें. उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही व अनियमितता ना बरतते हुए सावधानीपूर्वक समय सीमा के अंदर महा अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
